‘नय्यो लगदा’ में डांस स्टेप सलमान खान के लिए बने मुसीबत

बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान इन समय अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुए हैं. रविवार देर रात सलमान खान की इस फिल्म का पहला रोमांटिक सॉन्ग ‘नय्यो लगदा’ रिलीज हो गया है. वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुआ ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ये गाना सुनने काफी शानदार है. लेकिन ‘नय्यो लगदा’में सलमान खान के डांसिंग स्टेप एक्टर के लिए मुसीबत बन गए हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर भाईजान को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.

‘नय्यो लगदा’ को लेकर ट्रोल हुए सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ का लेटेस्ट सॉन्ग ‘नय्यो लगदा’ को देखने और सुनने पर आपको 90 के दशक के बॉलीवुड रोमांटिक सॉन्ग की याद आ जाएगी. ‘नय्यो लगदा’ सॉन्ग में सलमान खान और बी टाउन के फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के बीच काफी जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

एक ट्विटर यूजर ने इस मामले को लेकर लिखा है कि- उसका भाई पागल हो गया है ‘नय्यो लगदा’ गाने में सलमान खान का मुर्गी वाला डांस देखकर. दूसरे यूजर ने भी सलमान खान का मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि- भईया एक डांसर दिखाना थोड़ा सस्ता वाला, इस तरह से तमाम यूजर्स सलमान के डांस स्टेप्स की खिल्ली उड़ा रहे हैं.

‘बेशक किसी का भाई किसी जान’ के ‘नय्यो लगदा’ सॉन्ग सलमान खान के डांस स्टेप्स का मजाक बनाया जा रहा है. लेकिन ओवरऑल सलमान खान और पूजा हेगड़े के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि ये एक प्योर रोमांटिक सॉन्ग है, जो हमें 90 की दौर की याद दिलाता है. मालूम हो कि सिंगर पलक मुच्छल और कमाल खान ने ‘नय्यो लगदा’ को गाया है, जबकि हिमेश रेशमिया ने इस गाने को कंपोज किया है.

यह भी पढे –

क्या आपको पता है शराब नहीं पीने वालों को भी हो सकती फैटी लिवर डिजीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *