घंटेभर में ही टूट गया कमिंस का रिकॉर्ड, 24.75 करोड़ में बिके स्टार्क, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल-2024 के लिए चल रही नीलामी में आज कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस के ऊपर 20 करोड़ 50 लाख की बोली लगी और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित रहे लेकिन थोड़ी देर बाद तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस रिकॉर्ड को पीछे कर इतिहास रच दिया है।

मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। 9 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे मिचेल स्टार्क ने सभी को चौंका कर रख दिया है। मिचेल स्टार्क की बोली उनके 2 करोड़ के बेस प्राइस से शुरू हुई। शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने स्टार्क पर जमकर बोली लगाईं। दोनों टीमों ने 9.60 करोड़ तक दिग्गज गेंदबाज पर अपनी बोली लगाईं लेकिन उसके बाद मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स ने अपना इंटरेस्ट दिखाया और दोनों के बीच लगातार मारामारी चलती रही। 20 करोड़ के दाम पर जैसे ही बोली पहुंची तो ऑक्शन रूम में तालियों गडगड़ाहट होने लगी लेकिन बोली का सिलसिला यहीं नहीं रुका। अंत में कोलकाता ने 24 करोड़ 75 लाख की बोली लगाते हुए मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

मिचेल स्टार्क ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था और अब 9 साल बाद मिचेल स्टार्क एक बार आईपीएल का हिस्सा होंगे, जहाँ वह कोलकाता टीम के लिए खेलते नजर आयेंगे। मिचेल स्टार्क ने अपने आईपीएल करियर में कुल 27 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 34 विकेट हासिल किये है। ऐसे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट रहा है।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप फाइनल के नायक ट्रेविस हेड को मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के दौरान 6.80 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा जबकि वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ रुपए में खरीदा। नीलामी में सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान पावेल का था जिनका आधार मूल्य दो करोड रुपए था। उनको खरीदने के लिए तीन टीमों ने दिलचस्पी दिखाई।

आखिर में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस ‘बिग हिटर’ को अपनी टीम से जोड़ने में सफल रही। पावेल कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान भी हैं। भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मैच विजेता शतक जड़ने वाले हेड को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स ने बोली लगाई। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को आखिर में सनराइजर्स ने अपनी टीम से जोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, भारत के मनीष पांडे और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो को कोई खरीदार नहीं मिला जबकि इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़ रुपए में खरीदा।

– एजेंसी