पांच साल में किए काम के आधार पर यह चुनाव जीतेगी कांग्रेस: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बीते पांच साल में शानदार काम किया है और उन्हें विश्वास है कि अपने काम के आधार पर ही कांग्रेस राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने में सफल होगी।

राज्य में 200 विधानसभा सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सही है कि राजस्थान में बीते 20-25 साल में हर चुनाव में सरकार बदल जाती है लेकिन जो अतीत में हुआ, जरूरी नहीं है कि वह भविष्य में भी हो।

उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं दावा कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी पांच साल में किए गए अपने काम के आधार पर और जनता के समर्थन से यह चुनाव जीतेगी। मैंने सरकार का काम देखा है और मैं मानता हूं कि बीते पांच साल में इसका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। किसी भी सरकार या मुख्यमंत्री को इस पर गर्व हो सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता एक बार फिर कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए उसे वोट देगी।’’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की राज्य में कुछ हालिया कार्रवाइयों की ओर इशारा करते हुए चिदंबरम ने कहा कि राजस्थान में अगली सरकार किसकी हो यह तय करने का अधिकार राजस्थान के 5.2 करोड़ मतदाताओं को है, लेकिन केन्द्र में बैठी भाजपा की सरकार कुछ ‘मुठ्ठी भर चेहराविहीन लोगों’ -ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई- से इस अधिकार को प्रभावित करना चाहती है।

पार्टी के बयान के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा,‘‘मैं राजस्थान की जनता को यह गुजारिश करता हूं कि इस घिनौनी हरकत को नाकाम कर आप अपने लोकतांत्रिक अधिकार का बचाव करें और अपनी मर्जी की सरकार राजस्थान में चुनें।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग उसी पार्टी को चुनें जिसने पिछले पांच साल में उनके विकास के लिये काम किया हो।

– एजेंसी