कांग्रेस आम लोगों के सुझावों से तैयार करेगी घोषणा पत्र

कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी अपना घोषणा पत्र आम लोगों की राय से तैयार करेगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जनता का घोषणापत्र बनने जा रहा है।

हम आम लोगों की राय लेकर घोषणापत्र तैयार करेंगे। देश का कोई भी नागरिक हमें ईमेल और वेबसाइट के माध्यम से सुझाव दे सकता है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ‘आवाज भारत की’- एक पहल है कि लोगों के सुझावों के आधार पर कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोग अपने सुझाव awaazbharatki@inc.in पर ईमेल के जरिए भेज सकते हैं और https://awaazbharatki.in के माध्यम से भी अपने सुझाव हम तक पहुंचा सकते हैं।

– एजेंसी