राजस्थान में आराम से बहुमत में आ रही हैं कांग्रेस : धारीवाल

राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 में कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी एवं स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश में इस चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ फिर सरकार में आ रही है।

श्री धारीवाल ने आज यहां अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसके समय में सबसे पहले लोगों को वोट का अधिकार मिला और वोट के अधिकार से लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि जनता सेवाएं देखकर अपना जनप्रतिनिधि चुनती है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी कांग्रेस की सरकार बन रही है।

श्री धारीवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए काम किया हैं और कोटा उत्तर में ही नहीं कोटा दक्षिण में भी काम किया हैं। उन्होंने कहा कि कोटा उत्तर में 1800 करोड़ के विकास के कार्य कराये गये जबकि कोटा उत्तर मे 1200 करोड़ और लाडपुरा में 800 करोड़ रुपए के विकास के काम कराये गए। उन्होंने कहा कि विकास की मांग कभी समाप्त नहीं होती है और विकास के काम निरंतर जारी रहते है।

– एजेंसी