बच्चों को भी सता सकता है गठिया का रोग, जानिए इसके प्रकार और लक्षण

अर्थराइटिस जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में गठिया कहते हैं. ये बहुत ही दर्दनाक रोग है. इसमें जोड़ों में दर्द सूजन, हाथ पैरों में अकड़न की समस्या हो जाती है वैसे तो इसे बुजुर्गों की बीमारी मानी जाती है लेकिन यह आजकल बच्चों में भी देखी जा रही है. बच्चे भी इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं. इसे हम जूवेनाइल इडियोपेथिक अर्थराइटिस के नाम से जानते हैं. ये 16 या उससे कम उम्र के बच्चों में होने वाला एक तरह का रोग है.इस समस्या में मरीज को रोजमर्रा के कामों में दिक्कत हो जाती है.

ओलिगोआर्टिकुलर अर्थराइटिस का एक ऐसा प्रकार है जिसमें घुटने और टखने ज्यादा प्रभावित होते हैं. कई बार बच्चों की आंखों पर भी असर पड़ता है.गठिया का ये प्रकार 8 साल से कम उम्र की लड़कियों में ज्यादा होने की संभावना रहती है.

जुवेनाइल अर्थराइटिस में 30 फ़ीसदी बच्चे को पॉलीआर्टिकुलर अर्थराइटिस होता है यह लड़कों की तुलना में लड़कियों को ज्यादा प्रभावित करता है इसमें घुटने टकने और हाथ और पैरों के जोड़ों में दर्द होता है.

एंथोसाइटिस जुवेनाइल अर्थराइटिस का ही प्रकार है इसमें रीड की हड्डी आ प्रभावित होती है इस वजह से बच्चे को पेट में दर्द की समस्या हो सकती है यह वाला अर्थराइटिस 6 साल से अधिक आयु के बच्चों को प्रभावित करता है.

सिस्टमिक अर्थराइटिस भी काफी दर्दनाक होता है इस प्रकार के रोग में बच्चे को कम से कम 1 से ज्यादा जोड़ों में सूजन और दर्द होता है. इसके अलावा ह्रदय, लीवर और लिम्फ नोड्स जैसे आंतरिक अंगों में भी सूजन हो सकती है बच्चे को करीब 2 सप्ताह तक बुखार रह सकता है.

ये एक इंफ्लेमेंटरी आर्थराइटिस का एक प्रकार है, जिसकी वजह से उंगलियों, पैरों के अंगूठों, घुटनों औऱ पीठ में सूजन हो जाती है और उसके साथ जोड़ों में दर्द भी होता है और वो सख्त हो जाते हैं. इसके इलाज में देरी करने से परेशानी हो सकती है.

जूवेनाइल अर्थराइटिस में सूजन और दर्द को कम करने के लिए नॉनस्टेरॉयडल anti-inflammatory ड्रग्स, एंटीरूमेटिक ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है, इसके अलावा नियमित व्यायाम भी जरूरी है, बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाना चाहिए.खान-पान और जीवनशैली में बदलाव करने से इस बीमारी के लक्षणों पर नियंत्रित किया जा सकता है.

यह भी पढे –

‘जानलेवा जहर’ भी बन सकता है शरीर में ये बादाम.. .खाएं मगर संभलकर,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *