Congress President Mallikarjun Kharge termed Modi's distribution of 71,000 appointment letters as an 'election stunt'

सूखाग्रस्त कर्नाटक की आर्थिक मदद करे केन्द्र सरकार: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में किसान सूखे से परेशान हैं। ऐसे में किसानों को वहां आर्थिक सहयोग की जरूरत है।

खड़गे ने आज सदन में आसन के माध्यम से केन्द्र से कर्नाटक को आर्थिक मदद देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक पिछले 123 वर्षों में सबसे भीषण सूखे से जूझ रहा है। वहां 223 तालुका सूखे से प्रभावित हुए हैं जबकि 196 तालुका गंभीर परिणाम झेल रहे हैं। आगे चलकर राज्य में पीने के पानी की भी कमी हो सकती। इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार को गौर करने की जरूरत है।

खड़गे ने कहा कि राज्य में क्षतिग्रस्त फसलों के कारण कुल अनुमानित नुकसान रु. 35,162 करोड़ रुपये का है। ऐसे में कर्नाटक राज्य ने केन्द्र सरकार से सूखा राहत उपायों के लिए केंद्र से 18,171 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मांगी है। खड़गे ने कहा कि यह राशि राज्य को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

– एजेंसी