बीएसएफ-बीजीबी ने बढ़ते सीमा पार अपराधों पर व्यक्त की चिंता

अगरतला (एजेंसी/वार्ता): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और उसके बंगलादेशी समकक्ष बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के यहां आयोजित दो दिवसीय सीमा समन्वय सम्मेलन का समापन शुक्रवार को विभिन्न सीमा पार आपराधिक गतिविधियों तथा विशेष रूप से त्रिपुरा से मादक पदार्थों की आवाजाही पर केंद्रित चर्चा के संयुक्त रिकॉर्ड पर हस्ताक्षर के साथ हुआ।

रिपोर्ट के मुताबिक त्रिपुरा का इस्तेमाल म्यांमार से ‘गोल्डन ट्राएंगल’ और मिजोरम से होते हुए बंगलादेश तक ड्रग्स की तस्करी के कॉरिडोर के रूप में किया जाता रहा है। नशीले पदार्थों की आसान पहुंच के कारण, यहां के युवा हाल के वर्षों में इंजेक्शन और गैर-इंजेक्शन दोनों दवाओं के आदी हो गए हैं जिससे एड्स की घटनाओं में वृद्धि हुई है। साथ ही बड़े पैमाने पर सामाजिक अपराध ज्यादातर दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुए हैं।

बीएसएफ की विज्ञप्ति में विशेष रूप से विद्रोही गतिविधियों, नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की तस्करी, सीमा उल्लंघन, लंबित बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों और सीमा प्रबंधन योजना संबंघी मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गयी। साथ ही तथा उनसे निपटने के लिए हल की गई रणनीतियों को भी अंतिम रुप दिया गया।

बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक सुमित शरण के के नेतृत्व में बारह सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा में भाग लिया जबकि बीजीबी के अतिरिक्त महानिदेशक व दक्षिण-पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय कमांडर तनवीर गनी चौधरी के नेतृत्व में एक 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने इस सम्मेलन में बंगलादेश का प्रतिनिधित्व किया।

बीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि द्विपक्षीय हित के मुद्दे जो दोनों सीमा रक्षक बलों के बीच समझ और सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे, पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही बीएसएफ और बीजीबी कर्मियों तथा दोनों तरफ की स्थानीय आबादी के बीच विश्वास निर्माण उपायों जैसे व्यापक सीमा प्रबंधन योजना शुरू करने पर विशेष जोर दिया गया।

त्रिपुरा के आईजी शरण ने कहा कि सम्मेलन में विचार-विमर्श के दौरान, दोनों प्रतिनिधिमंडलों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ शांति और सद्भाव का वातावरण बनाने के लिए दोनों सेनाओं द्वारा सामना किए जा रहे विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों के लिए व्यावहारिक समाधान विकसित करने, उन्हें हल करके तथा संबंधों को और मजबूत करने के लिए दोस्ती, आपसी विश्वास और सहयोग पर बल दिया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: राजस्थान: वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूज़िक फेस्टिवल का आयोजन 16,17 एवं 18 दिसंबर को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *