सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज के तीसरे हफ्ते भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर इसके कलेक्शन की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज होने जा रही है. अब इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अपना रिएक्शन दिया है.
केआरके ने दावा किया है कि बड़े प्रोडक्शन हाउस कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा की अच्छी ओपनिंग को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बॉलीवुड के सभी बड़े प्रोडक्शन हाउस जैसे-वाईआरएफ, धर्मा, टी-सीरीज, रेड चिलीज और डिज्नी शहजादा को अच्छी ओपनिंग पाने से रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
इसके बाद केआरके ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ‘शहजादा’ को फ्लॉप करने की साजिश का आरोप लगया है. उन्होंने लिखा, ‘शाहरुख खान ने शुक्रवार को ‘पठान’ को सभी सिनेमाघरों में केवल 110 रुपये में दिखाने का फैसला किया है. ये शहजादा को पूरी तरह बर्बाद करने के लिए एक और हमला है’.
कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा कल यानी 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन रोहित धवन ने किया है. इसमें कार्तिक के अलावा कृति सैनन, राजपाल यादव, रोनित रॉय, परेश रावल जैसे सितारे नजर आएंगे.
बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान का वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 970 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, भारत में ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. इंडिया में ये फिल्म 484 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और इसके डबिंग वर्जन की कमाई 17.60 करोड़ रुपये है.
यह भी पढे –
कभी दूध और अखबार बेचकर गुजारा चलाने वाले शिव ठाकरे, ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले तक पहुंच गए हैं