रिलीज के महज तीन दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली ‘अवतार 2’ ने सफलता का एक पड़ाव पार कर लिया है. ऐसे में देखना ये होगा कि आने वाले समय में ये फिल्म और कितना कारोबार करती है, लेकिन उससे पहले हम आपको साल 2009 में ‘अवतार’ और ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तुलना के बारे में बताएंगे.
अवतार 2 और अवतार पार्ट 1 में से किसने मारी बाजी?
हॉलीवुड की दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की खोज ‘अवतार’ अब से ठीक 13 साल पहले यानी 18 दिसबंर 2009 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उस दौरान पैंडोरा की नीली दुनिया की कहानी ने हर किसी को हैरान किया है. उस साल ‘अवतार 1’ बॉलीवुड और हॉलीवुड की एक मात्र ऐसी फिल्म बनी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई की थी.
ऐसे में अब 13 साल बाद ‘अवतार 2’ ने भी वही सिलसिला जारी रखा है और रिलीज के पहले तीन दिन में जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ की कमाई कर डाली है. ये आंकड़े सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दिए गए हैं.
लेकिन तुलना की जाए साल 2009 की ‘अवतार’ और ‘अवतार 2’ के कलेक्शन के मामले की तो इंस्टेंट बॉलीवुड के मुताबिक उस समय अवतार 1 ने रिलीज के कुछ दिन में 109 करोड़ की कमाई की थी. इससे ये कहा जा सकता है कि ‘अवतार 2’ ने मात्र तीन दिन में पार्ट वन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हालांकि अवतार पार्ट ने कुल 292.2 करोड़ USD कमाई की थी.
दुनिया भर में अवतार 2 का बोलबाल
जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ इन दिनों हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है. इंडिया के अलावा ये फिल्म विदेशों में अपनी धूम मचा रही है. आलम ये है कि ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने अब तक वर्ल्डवाइड 3500 करोड़ की कमाई कर डाली है.
यह भी पढे –
सिर्फ वजन घटाने के लिए ही नहीं… स्किन के लिए भी काम का है तांबे के बर्तन में पानी पीना