Taimur Ali Khan को बर्थडे पर छोटी बहन राहा की तरफ से मामी Alia Bhatt ने भेजा फेवरेट गिफ्ट

पटौदी खानदान के छोटे नवाब के बर्थडे पर पूरे कपूर और खान परिवार ने उनके लिए तोहफे भी भेजे हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक तैमूर को उनकी छोटी बहन राहा कपूर से भी जन्मदिन पर स्पेशल गिफ्ट मिला है.

तैमूर को राहा से मिला फेवरेट गिफ्ट
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र से जानकारी मिली है कि मामी आलिया भट्ट ने टिम (तैमूर) को उनके स्पेशल डे पर राहा की तरफ से कस्टमाइज्ड मार्वल सुपरहीरो गिफ्ट में भेजा है.

करीना ने इंस्टा पर शेयर की तैमूर की तस्वीर
इस बीच करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टेस्टी क्रोइसैन खाते हुए तैमूर की एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीर में तैमूर को एक रेस्टोरेंट में बैठकर फ्रेंच स्नैक्स को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.

करीना ने मार्वल सुपरहीरो थीम पर होस्ट की थी बर्थडे पार्टी
बता दें कि हाल ही में करीना कपूर खान ने एक इंटिमेट बर्थडे पार्टी होस्ट की थी, जिसकी थीम मार्वल सुपरहीरो ही थी. तैमूर बेहद क्यूट और सबसे ज्यादा पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. वहीं आलिया भटट् और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर के आने के बाद, फैंस बेबी राहा की भी एक झलक देखने के लिए बेताब हो रहे हैं.

यह भी पढे –

खाना खाने के बाद आपको भी अगर चाय पीने की आदत है , तो जान लें इसके नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *