WhatsApp Web पर जल्द आएगी ऑडियो–वीडियो कॉलिंग की सुविधा

WhatsApp लगातार नए फीचर लाकर यूज़र्स का अनुभव बेहतर बना रहा है। अब WhatsApp Web के जरिए भी ऑडियो और वीडियो कॉल्स सपोर्ट मिलने वाला है। टिपस्टर WaBetaInfo के मुताबिक यह फीचर ग्रुप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल्स जैसे Zoom, Google Meet और Microsoft Teams से टक्कर ले सकेगा।

डेस्कटॉप ऐप की ज़रूरत नहीं
बीटा वर्जन में WhatsApp Web क्रोम, सफारी और फ़ायरफ़ॉक्स पर काम करेगा।

कॉलिंग के लिए अब Windows या macOS डेस्कटॉप ऐप नहीं खोलना पड़ेगा।

WaBetaInfo ने क्या बताया?
Web क्लाइंट के सर्च बार और तीन-डॉट मेनू के बीच में एक नया कॉल बटन दिखेगा।

यह इंटरफ़ेस पूर्णतः वेब ब्राउज़र में काम करेगा—किसी एक्स्ट्रा ऐप की ज़रूरत नहीं।

स्क्रीन पर खुलते वीडियो और ऑडियो कॉल आइकन से यूज़र्स सीधे कॉल शुरू कर सकेंगे।

चैटिंग में और मिलेगा मज़ा
यूज़र्स बेसब्री से Web कॉलिंग सपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।

WhatsApp Web आएगा Zoom, Teams और Meet जैसी सर्विसेज़ से टकराने वाला टूलकिट लेकर।

सिर्फ़ फोन नंबर से वीडियो/वॉयस कॉल, मैसेजिंग और मीडिया का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जारी रहेगा।

कब मिलेगी सुविधा?
टिपस्टर WaBetaInfo के अनुसार, आने वाले कुछ महीनों में यह फीचर WhatsApp Web बीटा वर्जन में लाइव हो जाएगा। साथ ही, ऐप ने हाल ही में गलत मैसेजेज़ के ऑटो-डाउनलोड को रोककर सुरक्षा और बढ़ाई है।

यह भी पढ़ें:

फास्टैग में बैलेंस होते हुए भी अटकी गाड़ी? जानें सच्चाई