एथर इंडस्ट्रीज गुजरात के भरूच में 15 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र चालू करेगी

एथर इंडस्ट्रीज अधिक टिकाऊ बनने के मकसद से गुजरात के भरूच में निजी इस्तेमाल के लिए 15 मेगावाट की एक सौर ऊर्जा परियोजना चालू करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि यह परियोजना गुजरात के भरूच जिले में 60 एकड़ में स्थापित की जाएगी।

सौर ऊर्जा संयंत्र की चरणबद्ध शुरुआत अगले वित्त वर्ष के आरंभ में होने की संभावना है।

हालांकि कंपनी ने इस परियोजना के लिए पूंजीगत व्यय का ब्योरा नहीं दिया है।

एथर इंडस्ट्रीज इसके पहले जुलाई, 2023 में भी निजी उपभोग के लिए 16 मेगावाट की एक सौर ऊर्जा परियोजना चालू कर चुकी है।

कंपनी ने कहा कि भरूच में लगने वाली नई सौर परियोजना उसके नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में वृद्धि करेगी और उसे टिकाऊ स्थिति की तरफ ले जाने में मदद करेगी।

कंपनी के प्रवर्तक एवं पूर्णकालिक निदेशक रोहन देसाई ने कहा, ‘हम एथर इंडस्ट्रीज को देश में रसायन उद्योग के भीतर स्थिरता में एक मानक बनाने के तरीकों का पता लगाना जारी रखेंगे।’

– एजेंसी