अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति को छह वर्ष की कैद, भ्रष्टाचार के आरोप में मिली हैं सजा

ब्यूनस आयर्स (एजेंसी/वार्ता): अर्जेंटीना की एक अदालत ने उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किरचनर को भ्रष्टाचार के आरोप में मंगलवार को छह वर्ष की जेल की सजा सुनायी और इसके साथ ही सार्वजनिक पद धारण करने पर आजीवन प्रतिबंध भी लगा दिया।

सुश्री फर्नाडीज ने जिन्होंने वर्ष 2007 और 2015 के बीच दो-कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था और इस दौरान, उन्हें अनियमित सार्वजनिक कार्यों के ठेकों पर “धोखाधड़ी प्रशासन” का दोषी ठहराया। उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति को तत्काल कारावास का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह सजा के खिलाफ अपील कर सकती हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया।

यह पहली बार है कि अर्जेंटीना के किसी उपराष्ट्रपति को पद पर रहते हुए किसी अपराध का दोषी ठहराया गया है। उपराष्ट्रपति ने कल ट्वीट किया था कि अब वह वर्ष 2023 के आम चुनावों में किसी भी राजनीतिक कार्यालय के लिए उम्मीदवार नहीं होंगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: कर धोखाधड़ी मामले में ट्रंप संगठन दोषी, 16 लाख अमेरिकी डॉलर का लग सकता हैं जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *