मॉनसून में चेहरे पर लगाएं ये खास चीज पिंपल फ्री स्किन के लिए

उमस के कारण मॉनसून के सीजन में त्वचा पर कई तरह की समस्याएं (Skin Problems) काफी हद तक बढ़ जाती हैं. पिंपल की समस्या भी इन्हीं में से एक है. आजकल तो कोरोना सेफ्टी (Covid safety) के चलते फेस मास्क भी पहनना होता है, इस कारण चिन और मुंह के आस-पास के एरिया मे पिंपल (Pimple), ऐक्ने (Acne), वाइटहेड्स (Whiteheads) की समस्या बहुत अधिक बढ़ रही है.

क्योंकि इस फेस पैक में हल्दी (Turmeric) का उपयोग किया गया है. हल्दी ऐंटिबैक्टीरियल होती है. इसलिए आपकी त्वचा की ज्यादातर समस्याओं को दूर करने में सक्षम होती है.

ऐसे बनाएं घरेलू फेस पैक

मॉनसून स्पेशल फेस पैक बनाने के लिए आपको मुख्य रूप से इन 4 चीजों की आवश्यकता है और अच्छी बात यह है कि ये सभी चीजें आमतौर पर हम सभी लोग अपने घर में रखते हैं…

हल्दी पाउडर
ऐलोवेरा जेल
गुलाबजल
चंदन पाउडर
फेस पैक बनाने के लिए आप एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर लें, आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल, एक चम्मच चंदन पाउडर और इनस भी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाने के लिए एक से डेढ़ चम्मच गुलाबजल. सभी चीजों को मिक्स करके स्मूद पेस्ट तैयार करें.

फेस पैक उपयोग करने की विधि

इस पेस्ट को 20 से 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखना है और साफ करते समय हाथों को हल्का प्रेशर बनाते हुए और सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए इस पैक को क्लीन करना है.
ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स पूरी तरह हट जाती हैं और पोर्स की गहराई से सफाई भी हो जाती है.
फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को फेसवॉश जरूर करना है. ताकि त्वचा पर जमा डस्ट पार्टिकल्स पूरी तरह साफ हो जाएं और अतिरिक्त तेल भी हट जाए.

यह भी पढे –

जानिए क्यों खाली पेट कभी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, हो जाती है एसिडिटी की समस्या

Leave a Reply