ऑक्सीजन मास्क लगाकर ट्रेडमिल पर दौड़ते नजर आए Anil Kapoor,देखिये

बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर 66 साल की उम्र में भी यंगस्टार्स को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आते हैं. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं. जिसमें वो ऑक्सीजन मास्क लगाकर रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

अनिक कपूर ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिनको शेयर करते हुए अनिल ने कैप्शन में लिखा, ‘फाइटर मोड ऑन.’ इन तस्वीरों में अनिल ब्लैक जिमवियर पहनकर और फेस पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर ट्रेडमिल पर दौड़ रहे हैं. वहीं फैंस को अनिल की ये मेहनत देखकर काफी अच्छा लग रहा है और कमेंट सेक्शन में एक्टर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

एक यूजन ने अनिल कपूर की इस लेटेस्ट पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपकी बॉडी के स्टैट्स आपके बेटे से भी अच्छे होंगे सर!.’ इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा – ‘ऑलवेज एवरग्रीन..’ वहीं कुछ लोग इन तस्वीरों को देखकर काफी नाराज भी नजर आए. एक यूजर ने इनपर रिएक्शन देते हुए लिखा लिखा – ‘अगर मास्क की जरुरत पड़ रही है तो दौड़ क्यों रहे हो ?

वहीं फैंस के अलावा सेलेब्स भी अनिल कपूर की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा – ‘वाह.’ वहीं फातिमा सना शेख ने लिखा – ‘फाइटर.’ इसके अलावा अनिल कपूर के दोस्त और एक्टर जैकी श्रॉफ ने पोस्ट पर आग वाली इमोजी बनाई है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘जुगजुग जीयो’ में नीतू कपूर के साथ देखा गया था. इसके अलावा अब वो बहुत जल्द संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी होंगे.

यह भी पढे –

क्या आप भी खाने के साथ पीते हैं पानी,जानिए इसके नुकशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *