अमित शाह आज से तीन दिन के लिए मध्यप्रदेश में, संभागवार करेंगे बैठक

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से 30 अक्टूबर तक राज्य के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे संभागवार बैठकों में चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री शाह आज दोपहर जबलपुर में शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर को वे जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर लगभग पौने चार बजे छिंदवाडा जिले के जुन्नारदेव के नंदलाल शोध स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री शाह शाम को राजधानी भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे।

कल सुबह वे भोपाल में राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे दोपहर साढ़े 11 बजे खजुराहो में सागर संभाग की संभागीय बैठक का मार्गदर्शन करेंगे। दोपहर लगभग तीन बजे रीवा में रीवा एवं शहडोल संभाग की संभागीय बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद शाम को साढ़े छह बजे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर जनसभा को संबोधित करेंगे। रात को उज्जैन संभाग की संभागीय बैठक में भाग लेंगे। श्री शाह 30 अक्टूबर को सुबह इंदौर में इंदौर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर लगभग ढाई बजे ग्वालियर में ग्वालियर चंबल संभाग की संभागीय बैठक में मार्गदर्शन करेंगे।

– एजेंसी