एलोवेरा को सेहत का खजाना माना जाता है. कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा (Aloe Vera) आपको फिट और हेल्दी भी बनाए रखता है. त्वचा की सुंदरता बनाए रखने में भी एलोवेरा की मदद ली जाती है. यह इतना गुणकारी होता है कि कॉस्मेटिक्स कंपनियां एलोवेरा इंग्रीडिएंट्स से प्रोडक्ट्स बनाती हैं. अगर बात बालों की करें तो एलोवेरा (Aloe Vera Uses For Hair) बालों को मुलायम, खूबसूरत और चमकदार बनाता है. बालों को मॉइश्चराइज, हाइड्रेट रखने में भी यह मददगार होता है. बाल रफ, बेजान हैं, तो एलोवेरा कमाल का असर दिखाता है. यह बालों को सिल्की और सॉफ्ट बना देता है. आइए जानते हैं एलोवेरा आपके बालों को किस तरह सिल्की बनाता है..
बालों को सिल्की बनाता है एलोवेरा जेल
बाल खूबसूरत और सिल्की चाहती हैं तो आप एलोवेरा जेल का यूज कर सकती हैं. एलोवेरा पल्प को लेकर बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं. करीब आधे से एक घंटे रखने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा कर आप बालों को सिल्की बना सकते हैं. इससे बालों को नमी भी बरकरार रहती है. डैंड्रफ और इंफेक्शन से भी छुटकारा मिलता है.
एलोवेरा शैंपू लगाएं, सुंदर बाल पाएं
आप एलोवेरा शैंपू का इस्तेमाल कर बालों को सिल्की बना सकती हैं. होममेड शैंपू (Homemade Aloevera Shampoo) बनाकर भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं या मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा रिच शैंपू का यूज कर सकती हैं. एलोवेरा शैंपू की मदद से बालों से धूल-मिट्टी, पॉल्युशन खत्म हो जाता है और बालों की चमक बढ़ती है. इससे बाल सिल्की और मुलायम होते हैं.
एलोवेरा स्प्रे लगाएं, बाल सिल्की बनेंगे
बालों की लाइफ बढ़ाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल स्प्रे के तौर पर भी कर सकती हैं. एलोवेरा जेल लेकर इसे एक स्प्रे बोतल में डाल लें और उसमें गुलाब जल मिला लें. अब इसे बालों पर अच्छी तरह स्प्रे करें. नहाने से पहले या बाद में भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे स्कैल्प का पीएच लेवल बैलेंस रहता है और बालों को नमी मिलती रहती है.
एलोवेरा हेयर मास्क से खूबसूरत बनेंगे बाल
बालों पर एलोवेरा हेयर मास्क काफी असरदार होता है. एलोवेरा पल्प लेकर उसमें नारियल तेल या अंडा मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं. करीब आधे घंटे रखने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और बाल मुलायम बनेंगे. हफ्ते में 2 से 3 बार एलोवेरा हेयर मास्क लगाने से बाल सिल्की और मुलायम बनते हैं.
यह भी पढे –
जानिए,टमाटर के ये फेसपैक जरूर लगाइए, करेंगे महेंगे कॉस्मेटिक से भी ज्यादा अच्छा असर