Alia Bhatt और Rashmika Mandanna ने ‘नाटू नाटू’ पर किया जबरदस्त डांस,देखिये

बीती रात नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दूसरे दिन देश दुनिया के फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा रखा. जिसमें हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं. इस बीच हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार आलिया भट्ट और साउथ सिनेमा की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना एक शानदार डांस वीडियो सामने आया है, जो इसी इवेंट के दौरान का है.

आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना अपनी-अपनी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे उम्दा एक्ट्रेस में से एक हैं. इन दोनों की फिल्मों का इंतजार फैंस को बड़ी ही बेसब्री से रहता है. ऐसे में रश्मिका और आलिया का एक ही स्टेज पर एक साथ होना, फैंस के लिए सोने पर सुहागा वाला पल है. ऐसा मुमकिन हुआ है देर रात नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दूसरे दिन. इस खास मौके पर रश्मिका मंदाना ने स्टेज पर एक खास डांस परफॉर्मेंस दी.

इस वीडियो में आप आसानी से देख सकते हैं कि आलिया और रश्मिका की जोड़ी हाल ही में ऑस्कर 2023 में जीत हासिल करने वाले साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आर आर आर’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ पर गजब का डांस करती नजर आ रही हैं. रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट की इस बेहतरीन डांस वीडियो को इंस्टेंट्स बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.

बीते 13 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन किया गया है. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आर आर आर’ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जीत हासिल हुई.

यह भी पढे –

क्या आप भी सुबह उठते ही अपने शरीर में दर्द महसूस करते हैं,जानिए इससे बचने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *