एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें 14 अक्टूबर तक की रद्द

एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव की सभी उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द कर दी हैं। कंपनी के 14 कर्मी तेल अवीव से भारत लौट आए हैं। इजराइल के तेल अवीव पर शनिवार को हमास आतंकवादियों द्वारा हमला करने के बाद वहां युद्ध जैसे हालात हो गए हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के सदस्यों समेत कुल 14 कर्मी तेल अवीव से इथियोपिया की उड़ान से नई दिल्ली लौट आए हैं।

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, इस अवधि के लिए टिकट बुक कर चुके यात्रियों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। एयरलाइन तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। ये उड़ानें सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को संचालित की जाती हैं। एयरलाइन ने शनिवार को भी तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी थीं।

-एजेंसी