‘आरआरआर’ की सफलता के बाद अब एसएस राजामौली हॉलीवुड डेब्यू करने का सपना देख रहे हैं

दक्षिण फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली और उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ इन दिनों देश से लेकर विदेशों में चर्चा का विषय बनी हुई है. क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीतने के बाद हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग और जेम्स कैमरून ने भी ‘आरआरआर’ की जमकर सराहना की.

अमेरिकी मैगजीन एंटरटेनमेंट वीकली के अवार्डिस्ट पॉडकास्ट से बात करते हुए एसएस राजामौली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हॉलीवुड में फिल्म बनाना दुनिया भर के हर फिल्म डायरेक्टर का सपना है.

राजामौली ने ये भी बताया कि वो अभी थोड़ा कंफ्यूज हैं कि आगे क्या करना है. बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत की बात करें तो वहां मैं एक तानाशाह हूं. मुझे वहां कोई नहीं बता सकता कि फिल्म कैसे बनानी है.

बता दें, राजामौली से पहले ‘आरआरआर’ एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण से भी हॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर उनके विचार पूछे जा चुके हैं. राजामौली टैलेंटेड निर्देशक हैं और ये बात उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए साबित की हैं.

आपको बता दें, राजामौली की ‘आरआरआर’ (RRR) ने हाल ही में 80 वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दो अलग-अलग कैटेगरी में अपनी दावेदारी पक्की की है.

यह भी पढे –

क्या आपको भी होती है बार-बार पेट फूलने की समस्या? आजमाए ये टिप्स

Leave a Reply