एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बर्थडे गर्ल रंगोली को बधाई दी

एजेंसी (न्यूज़ हेल्पलाइन): बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी बहन एवं मैनेजर रंगोली चंदेल के जन्मदिन के खास मौके पर बधाई दी है. कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई सनशाइन!’

कंगना रनौत और रंगोली चंदेल आपस में खास बॉन्डिंग साझा करती हैं। कंगना जहां एक फिल्म अभिनेत्री हैं, वहीं रंगोली एक एसिड सर्वाइवर रह चुकी हैं और कंगना की मैनेजर के रूप में काम करती हैं। बात करें सोशल मीडिया पर सक्रिय कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं, और कुछ दिन पहले दोनों का ही ट्विटर अकाउंट ससपेंड हो गया था.

कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी में नजर आएगी, जिसे उन्होंने डायरेक्ट भी किया है, फिल्म में हमें श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी नजर आएंगे।

इमरजेंसी के अलावा, कंगना के पास एक और फिल्म हैं, जिसका नाम तेजस है, वह इस फिल्म में एकफाइटर-पायलट की भूमिका निभाते नजर आएगी. वही एक्ट्रेस जल्द ही सीता और चंद्रमुखी 2 में भी नजर आएगी.

यह भी पढ़ें:

Twitter ने सस्पेंड किया कान्ये वेस्ट का अकाउंट, जानिए पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *