मजेदार जोक्स: एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से

एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से
एक किताब पढ़ रहा था,
जिसका टाइटल था- बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां- तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा- मैं यह देखना चाहता हूं कि
मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

टीचर- बताओ…अकबर ने कब तक शासन किया था ?
राहुल- मैडम जी….पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

पप्पू (गप्पू से) टमाटर का भाव खाना एक बार समझ आता हैं…
लेकिन अदरक शक्ल ना सूरत फिर भी 200रू kg..
गप्पू- हां भाई, शायद इसलिए ही इसे कूटा जाता है😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

बेटा – पापा भूकंप आया
पापा- अरे कहां आया?
बेटा- हमारे घर पूरा बेड हिला गया
पापा- कितनी तीव्रता का था?
बेटा- 5.3
पापा- बेटा कुछ पढ़ लिया कर अब तो भूकंप भी तेरे से ज्यादा नंबर लाने लगा है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बालक अपने पड़ोस में जाता है