मजेदार जोक्स: एक मच्छर परेशान होकर बैठा था

एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा…क्या हुआ?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा… साबुन दानी में साबुन…
ये गजब ही है कि मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू (पत्नी से)- प्रिय, कान में कुछ ऐसी मीठी बात कह दो, जिससे कि
मेरे पांव जमीन पर ही न पड़े।
पत्नी (कान के पास जाकर झुंझलाते हुए)- जाओ फांसी लगा लो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी (पिंकू से)- शादी पर जो तुमने सोने की अंगूठी दी थी, वह आज कही
गिर गई।
पिंकू (पत्नी से)- आज ही मेरे कोट की जेब से सौ रुपए चोरी हुए, खैर कोई
बात नहीं।
पत्नी(पिंकू से) – क्यों?
पिंकू (पत्नी से)- तुम्हारी अंगूठी मिल गई।
पत्नी (खुश होकर)- सच कहां मिली?
पिंकू (पत्नी से)- उसी जेब में से, जिसमें से सौ रुपए गायब हुए है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सैनिकों की भर्ती चल रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *