मजेदार जोक्स: एक आदमी घबराया सा अपने बेटे को

एक आदमी घबराया सा अपने बेटे को अस्पताल लाया
संता – डॉक्टर साहब मेरा बेटा बेहोश हो गया है

डॉक्टर – क्यों क्या हुआ ?

संता – पता नहीं पहले तो 2 बजे तक जागता था
आज 8 बजे ही आँख बंद करके पड़ा है

अचानक बेटा उठा –

अरे मुझे कहाँ उठा लाये आज मोबाइल खराब है
इसलिए 8 बजे ही सो गया था😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंटू :- लगता है

लोग आज कल मुझे भगवान मानने लगे हैं

पिंटू :- तुम्हें कैसे पता??

चिंटू :- जब आज सुबह पार्क में घूमने गया तो लोग बोले-

“हे भगवान तू फिर आ गया”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू :- तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो..??
गप्पू :- जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: दो चूहे मिलकर जंगल में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *