टीचर (राजू से)- इरादे बुलंद होने चाहिए फिर तो पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है
राजू- सर मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं
टीचर- वो कैसे?
राजू- हैंड पम्प से
टीचर बेहोश…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
टीचर- शिक्षा के साथ एक कहानी सुनाओ
चिंटू- मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया, वो सो रही थी
फिर उसने मुझे फोन किया, तब मैं सो रहा था
शिक्षा- जैसी करनी वैसी भरनी…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया
डॉक्टर- मैं जानता हूं, थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
टिल्लू- बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है
बाबा- वत्स, लक्ष्मी आने वाली है
टिल्लू- दाएं पैर में भी खुजलाहट है
बाबा- यात्रा योग बन रहा है
टिल्लू- पेट पर भी खुजलाहट है
बाबा- उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी
टिल्लू- गर्दन पर भी खुजलाहट है
बाबा- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा
बेचारे पति ने तिलमिला कर पूछा- मारा क्यों?
पत्नी- मच्छर था
पति- तो
पत्नी- मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
मजेदार जोक्स: तुम्हें क्या लगता है, तुम्हारी किताबें कितनी उपयोगी हैं?