‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले एसएस राजामौली अब भारत की सबसे महंगी फिल्म ‘SSMB29’ पर काम कर रहे हैं. हैदराबाद के बाद हाल ही में इसकी शूटिंग ओडिशा में शुरू हुई, लेकिन इसी दौरान सेट से तस्वीरें और वीडियो लीक हो गए, जिससे मेकर्स को बड़ा झटका लगा.
सेट से लीक हुईं तस्वीरें और वीडियो! मेकर्स की बढ़ी चिंता!
राजामौली अपनी फिल्मों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन SSMB29 के सेट से पहले तस्वीरें और फिर एक वीडियो लीक हो गया, जिससे लीड कैरेक्टर के बारे में अहम जानकारी सामने आ गई. इस घटना के बाद मेकर्स ने फिल्म की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं.
अब सेट पर 3 लेयर सिक्योरिटी लागू!
ओडिशा के कोरापुट जिले के तालामाली हिलटॉप पर करीब 500 लोगों की टीम फिल्म की शूटिंग कर रही है. लेकिन लीक की घटना के बाद मेकर्स ने 3-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है ताकि आगे कोई और जानकारी बाहर न जा सके.
फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक सीनियर मेंबर ने बताया –
“राजामौली सर इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह गोपनीय रखना चाहते हैं. अब सेट पर सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जो फिल्म से सीधे तौर पर जुड़े हैं. सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.”
1000 करोड़ का बजट, 2027 में रिलीज होगी फिल्म!
राजामौली की SSMB29 को भारत की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपये के करीब है. फिल्म में लीड रोल में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगे, वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार में होंगे.
मेकर्स की योजना इस फिल्म को साल 2027 में रिलीज करने की है. इसके बाद इसका दूसरा पार्ट 2029 में आएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि इतनी सख्ती के बाद फिल्म का कोई और हिस्सा लीक होता है या नहीं!
यह भी पढ़ें:
सिर्फ खानपान नहीं, ये छिपे कारण भी तेजी से बढ़ा रहे हैं मोटापा