जेप्टो ने जीता भारत के टॉप स्टार्टअप का पहला स्थान

क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने 2024 में भारत के टॉप स्टार्टअप की लिस्ट में लगातार दूसरे साल पहला स्थान प्राप्त किया है। यह लिस्ट उन उभरती कंपनियों की वार्षिक रैंकिंग है जहां पेशेवर काम करना चाहते हैं। यह लिस्ट लिंक्डइन के एक अरब से अधिक सदस्य गतिविधियों पर आधारित आंकड़ों पर तैयार की गई है। इस रैंकिंग में कंपनियों का आकलन चार मुख्य स्तंभों पर आधारित है: रोजगार वृद्धि, एंगेजमेंट, नौकरी में रुचि और टैलेंट का आकर्षण।

क्विक कॉमर्स की बढ़ती लोकप्रियता भारत में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों के अलावा अब छोटे शहरों में भी इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है। ये कंपनियां आमतौर पर 10 से 15 मिनट में सामान डिलीवर करती हैं। जेप्टो के अलावा, जोमैटो की सब्सिडरी कंपनी ब्लिंकइट भी इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है।

लिंक्डइन टॉप स्टार्टअप लिस्ट 2024 में अन्य कंपनियों की स्थिति जेप्टो के बाद, स्प्रिंटो (कंप्लायंस कंपनी) दूसरे स्थान पर और ल्यूसिडिटी (क्लाउड स्टोरेज मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म) तीसरे स्थान पर रहा। अन्य प्रमुख कंपनियों में ग्रोथएक्स चौथे, जार पांचवें, वींगी छठे, सोर्सबे सातवें, बायोफ्यूल सर्कल आठवें, सुपरसोर्सिंग नौवें, बैटरी स्मार्ट दसवें, स्क्रुट ऑटोमेशन ग्यारहवें, माइंडपीयर्स बारहवें, ओबेन इलेक्ट्रिक तेरहवें, कॉनविन 14वें, जीवा 15वें, ट्रैवक्लैन 16वें, बीजक 17वें, गोक्विव 18वें, रिफाइन इंडिया 19वें और प्लम 20वें स्थान पर रही।

बेंगलुरू का दबदबा कायम लिंक्डइन इंडिया की करियर एक्सपर्ट और एडिटोरियल चीफ, नीरजिता बनर्जी ने कहा, “इस साल की टॉप स्टार्टअप लिस्ट भारत के उभरते हुए उद्यमशील इकोसिस्टम का सही प्रतिबिंब है। बेंगलुरू लगातार आगे बढ़ रहा है, क्योंकि इस साल के टॉप 20 स्टार्टअप में से 50 प्रतिशत कंपनियों का हेडक्वार्टर इसी शहर में है। इस साल की लिस्ट में 14 स्टार्टअप नए हैं और बायो फ्यूल, कंप्लायंस और मानसिक स्वास्थ्य जैसी कई नई श्रेणियाँ पहली बार शामिल की गई हैं।”

यह भी पढ़ें:

कहीं आप भी गिलोय का सेवन जरूरत से ज्यादा तो नही कर रहे है अगर हां तो जाने ले इसके दुष्प्रभाव