मजेदार जोक्स: आज शाम को इन्स्टाजी की पूजा रखी हैं

पत्नी: सुनो जी! आज शाम को इन्स्टाजी की पूजा रखी हैं,

आस पड़ोस की सभी सहेलियों को बुलाया हैं. प्रसाद में क्या बांटू..??

पति: मेरी आईडी बाँट देना. पुण्य लगेगा.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जेलर: टिलू! आज तुम्हे फांसी लगने वाली हैं, तुम्हारी कोई आखिरी ख्वाहिश है तो बोलो.

टिलू: मुझे फांसी देते वक्त मेरे पांव ऊपर और सर नीचे रखना.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा. साली तो आधी घरवाली होती हैं.

अब कमीनी आधी सैलरी मांग रही हैं.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आधी रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *