मजेदार जोक्स: आधी रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर

आधी रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया

ममता- कौन है?

लड़का- मैं हूं?

ममता- मैं कौन?

लड़का- अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पति (फोन पर पत्नी से)- तुम बहुत प्यारी हो।

पत्नी- थैंक्स।

पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो!

पत्नी- थैंक्यू सो मच और बताओ क्या कर रहे हो

पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं।

पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
संता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।

बंता- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।

संता- क्यों?

बंता- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर – तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?

बच्चा – मम्मी-पापा लड़ रहे थे।

टीचर – वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?

बच्चा – मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: होली के मौके पर जमी महफिल में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *