मजेदार जोक्स: लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से

लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई…

दूसरे दिन..

गर्लफ्रेंड – मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए।

बॉयफ्रेंड- चल पगली….कुछ भी हो….

मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा….
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं…..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी

पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई

दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ?

पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ

दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर- दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?

बच्चा- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये

तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी, इसे कहते हैं Xldquo;दुर्दशाXrdquo;

और इतनी आग लगने पर भी आप जिंदा बच गए तो

ये होगा हमारा Xldquo;दुर्भाग्यXrdquo;।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पप्पू अस्पताल की एक नर्स से कहता हैXhellip;

पप्पू- आई लव यूXhellip;

तुमने मेरा दिल चुरा लिया

नर्स (शरमा कर बोली)- चल झूठे, दिल को तो हाथ भी नहीं लगायाXhellip; हमने तो सिर्फ

Xlsquo;किडनीXrsquo; चुराई है!!

पप्पू अब कोमा में चला गया हैXhellip;😜😂😂😂😛🤣

 

मजेदार जोक्स: वेटर को आर्डर देते समय खूबसूरत लड़की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *