अगर आप डायबिटीज के हैं मरीज, तो स्किन की बीमारियों को न करें नजरअंदाज

डायबिटीज के कई लक्षण हो सकते हैं जैसै- बार-बार प्यास लगना, टॉयलेट लगना, ठीक से दिखाई न देना, अचानक से वजन कम होना और थकान जैसे कई लक्षण हो सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है डायबिटीज का असर स्किन पर भी पड़ता है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक डायबिटीज में स्किन से जुड़ी बीमारी हो सकती है और यह उनके आम लक्षणों में से एक है. ओनली माई हेल्थ में छपी खबर के मुताबिक डायबिटीज का असर स्किन पर भी दिखाई देता है. स्किन शरीर का सबसे बड़ा पार्ट है इसमें ब्लड सर्कुलेशन और टिश्यूज होते हैं. सीडीसी के मुताबिक डायबिटीज में स्किन में नसों और ब्लड सर्कुलेशन काफी हद तक प्रभावित हो जाते हैं.

यूएस हेल्थ रिसर्च बॉडी का कहना है कि डायबिटीज का निदान होने से पहले ही त्वचा में कुछ परिवर्तन दिखाई दे सकते हैं. अन्य यह संकेत हो सकते हैं कि आपके मधुमेह के उपचार को समायोजित करने की आवश्यकता है.रक्त शर्करा में वृद्धि और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि रक्त शर्करा में उतार-चढ़ाव से मधुमेह रोगी की संक्रमण से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है और त्वचा भी संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती है.

दुनिया भर में 75 फीसद से ज्यादा लोग टाइप 2 डायबिटीज संबंधित स्किन समस्या से पीड़ित होते हैं. डायबिटीज नई स्किन समस्या की वजह बन सकती है और पुरानी बीमारी को बदतर करती है. स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिंकी कपूर के मुताबिक, “प्री डायबिटीज या डायबिटीज की स्थिति वाले ज्यादातर लोग कुछ स्किन की बीमारी से जूझते रहते हैं. कुछ मामलों में आपको स्किन पर दिखाई देनेवाली तब्दीली डायबिटीज की शुरुआती संकेत हो सकते हैं.

समस्या की कैसे दखभाल करें

स्किन को साफ और सूखा रखें खासकर जहां एलर्जी या घाव है. उस जगह को अच्छे से साफ रखें.

समय-समय पर चेक करवाते रहें.

अत्यधिक गर्म शॉवर के इस्तेमाल करने से परहेज करें.

जख्म का फौरन इलाज करें, लिप बाम का इस्तेमाल करें.

खूब पानी पीएं, जख्म और घाव का फौरन इलाज करें.

जामुन, एलोवेरा, टमामटर आंवला, दही, दालचीनी खाएं.

देसी इलाज

आधा चम्मच हल्दी के साथ दो चम्मच शहद से बने स्किन पैक का इस्तेमाल करें.

होंठ और उसके आसपास घी लगाएं, गर्म स्नान में एक चौथाई बेकिंग सोडा डालें.

डायबिटीज के साथ सही स्किन प्रबंधन को जानने के लिए अपने विशेषज्ञ से मिलें.

लंबे समय तक स्किन समस्या की लापरवाही से इलाज करना मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढे –

शरीर में कभी न होने दें इस विटामिन की कमी, वरना आप हो जाएंगे स्किन डिजीज के शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *