‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में अभीर को डिप्रेशन से बाहर निकालने फिर साथ आए अक्षरा-अभिमन्यु

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो टीवी पर कई सालों से राज कर रहा है और दर्शकों को इस शो के ट्विस्ट और टर्न काफी इंटरेस्टिंग लगते हैं. फिलहाल शो का ट्रैक अभिमन्यु और अक्षरा के ईर्द गिर्द घूम रहा है. शो में अभिनव की मौत हो चुकी है और ऐसे में अभिमन्यु को उसका कातिल समझा जाता है लेकिन अक्षरा उसे बेगुनाह साबित करती है. इस पूरी सिचुएशन में अभीर डिप्रेशन में है. चलिए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

अभीर से मिलने जाएगा अमिभमन्यु
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु मनीष की परमिशन मिलने के बाद अभीर से मिलने जाएगा. अभिमन्यु अक्षरा से बात करेगा कि कैसे अभीर को यह समझने के लिए समय चाहिए कि अभिनव कभी वापस नहीं आएगा. मुस्कान अभिमन्यु को गोयनका हवेली में देखेगी और गुस्से में जल उठेगी क्योंकि उसके लिए वह उसके भाई की मौत की वजह है. दूसरी ओर, अभीर काफी चिड़चिड़ा होने लगेगा और वह बस सोना चाहेगा. इधर बिड़ला हाउस में रूही अभिमन्यु को अभीर को डिज़नीलैंड ले जाने का सजेशन देगी ताकि वे उसे खुश कर सकें. इस पर अभिमन्यु उसे समझाएगा कि अभी अभीर को केवल सपोर्ट और केयर की जरूरत है.

अक्षरा अभीर को कसौली ले जाना चाहेगी
अक्षरा अभीर को वापस कसौली ले जाने का फैसला करेगी ताकि वह अच्छी तरह समझ सके कि अभिनव अब कभी वापस नहीं आएगा. वहीं गोयनका उसे अपने फैसले पर दोबारा सोचने के लिए कहेंगे. हालांकि अभिमन्यु अक्षरा का सपोर्ट करेगा. वह कहेगा कि मैं अभिनव की जगह नहीं लेना चाहता लेकिन व अपने पिता होने की ड्यूटी को पूरा करने में मैं पीछे नहीं हटूंगा. इधर अभिमन्यु और अक्षरा के बीच के बॉन्ड को देखकर मुस्कान गुस्सा हो जाएगी. उम्मीद है कि अपकमिंग एपिसोड में वह अक्षरा पर अभिनव से अपने प्यार के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगा सकती हैं.

अभीर के लिए अक्षरा और अभिमन्यु लेंगे कड़ा फैसला
अभीर की हालत देखकर अक्षरा और अभिमन्यु एक काउंसलर से सलाह लेंगे जो उन्हें बताएगा कि अभीर डिप्रेशन में है और उसके आसपास खुशी का माहौल होना चाहिए ताकि वो इस तनाव से निकल सके. काउंसर सजेशन देंगे कि वे अभीर पर कड़ी निगरानी रखें ताकि वे उसके डिप्रेशन को ठीक करने में मदद कर सकें. इसके बाद अक्षरा और अभिमन्यु बिड़ला और गोयनका परिवारों से अपनी दुश्मनी को भूलकर एक साथ आने के लिए कहेंगे ताकि वे अभीर को अभिनव के निधन के सदमे से बाहर ला सके. उनकी ये बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा.

यह भी पढे –

वुड एप्पल डायबिटीज कोलेस्ट्रॉल का है दुश्मन, कब्ज से भी दिलाता है छुटकारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *