गदर 2 में तारा सिंह के हथौड़े ने मचाई गजब ‘तोड़फोड़’, रिकॉर्ड से निपटने में छूटेंगे तीनों खान के पसीने

बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त ‘गदर’ मचा हुआ है. तारा सिंह यानी सनी देओल का हथौड़ा बॉक्स ऑफिस पर लगातार पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहा है. अब तारा सिंह ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसके ‘दंगल’ के सामने ‘पठान’ से ‘सुल्तान’ तक हर किसी ने घुटने टेक दिए हैं. माना तो यहां तक जा रहा है कि गदर 2 का यह रिकॉर्ड बॉलीवुड के तीनों खान शायद ही कभी तोड़ पाएंगे. आइए हम आपको गदर 2 के इस रिकॉर्ड से रूबरू कराते हैं.

ऐसी रही गदर 2 की शुरुआत

गदर 2 से हर किसी को बंपर कमाई की उम्मीद थी, लेकिन यह फिल्म उम्मीद से भी काफी आगे निकल गई. दरअसल, माना जा रहा था कि गदर 2 ओपनिंग डे पर 30 से 35 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाएगी, लेकिन फिल्म ने 40.10 करोड़ रुपये ओपनिंग की.

गदर 2 ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार छठवें दिन तक 30 करोड़ से ज्यादा कमाई की है. गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो गदर 2 ने 11 अगस्त को 40.10 करोड़, 12 अगस्त को 43.08 करोड़, 13 अगस्त 51.70 करोड़, 14 अगस्त 38.7 करोड़, 15 अगस्त 55.4 और छठे दिन यानी 16 अगस्त को 32.37 करोड़ की कमाई की.

पठान-सुल्तान और दंगल को दी मात

‘गदर 2’ ने अपने इस रिकॉर्ड से पठान, सुल्तान और दंगल हर किसी को मात दे दी है. दरअसल, शाहरुख खान की ‘पठान’ और सलमान खान की ‘सुल्तान’ ने सिर्फ पांचवें दिन तक 30 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. वहीं, छठवें दिन इन दोनों फिल्मों की कमाई 30 करोड़ से कम रह गई थी. इसके अलावा आमिर खान की ‘दंगल’ चौथे दिन ही 30 करोड़ से कम कमा पाई थी.

यह भी पढे –

जानिए,PCOS से पीड़ित हैं तो इन चीजों को भूलकर भी न खाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *