जानिए कैसे कई बीमारियों से निजात दिला सकते हैं ‘हरे बादाम’

भूरे बादाम खाने के फायदों से तो आप बखूबी वाकिफ होंगे. मगर क्या आपने कभी ‘हरे बादाम’ का टेस्ट चखा है? या इसके फायदों पर कभी गौर किया है? बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि हरे बादाम भी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इनमें ऐसे-ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनसे शरीर के कई रोग दूर हो सकते हैं. हरे बादामों की बाहरी बनावट बहुत कोमल और मखमली होती है. इनको जब बीच में से काटा जाता है तो अंदर सफेद रंग का एक भ्रूणीय बादाम मिलता है. इसी सफेद भ्रूणीय बादाम को खाया जाता है. सफेद रंग का यह बादाम बहुत नरम और स्वादिष्ट होता है.

इन बादामों को जब समय से पहले तोड़ लिया जाता है तो यह हरे बादाम कहलाते हैं. जब इन हरे बादामों को पेड़ पर सूखने के लिए ज्यादा समय तक छोड़ दिया जाता है तो यह बाहर से सख्त और कठोर रूप ले लेते हैं और भूरा रंग ग्रहण कर लेते हैं. कच्चे बादाम यानी हरे बादाम को खाने से शरीर को कई अद्भुत लाभ मिल सकते हैं.

हरे बादाम खाने के फायदे
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

हरे बादाम में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यही वजह है कि इन्हें खाने से बॉडी से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में हेल्प मिलती है.

मजबूत इम्यून सिस्टम

कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कोविड-19 वायरस के चलते अपनी जान गंवा दी. अधिकतर लोगों की मौत की वजह कमजोर इम्यून सिस्टम था. जब इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, तभी शरीर विभिन्न रोगों से लड़ने में सक्षम हो पाता है. आगर आपका इम्यून सिस्टम भी कमजोर है तो आप भी हरे बादाम खाना शुरू कर दें.

जरूरी पोषक तत्वों की मौजूदगी

हरे बादाम में राइबोफ्लेविन और L-कार्निटाइन जैसे दो प्रमुख तत्व पाए जाते हैं. जब हम हरे बादामों का सेवन करते हैं तो हमारी तंत्रिकाओं और मस्तिष्क को सही पोषण मिलता है. इससे मस्तिष्क की कार्यक्षमता में सुधार होता है.

वजन घटाने में मददगार

अगर आप वजन घटाने की कोशिश में जुटे हैं तो हरे बादाम को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें हेल्दी फैट पाया जाता है. इसे खाने से शरीर का एक्सट्रा फैट कम होता है और वजन को तेजी से घटाने में हेल्प मिलती है.

कोलेस्ट्रॉल

हरे बादाम को खाकर कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बेहतर बनाए रखने में हेल्प मिल सकती है. ये बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम कर सकता है. इसके अलावा, विटामिन E की मौजूदगी के कारण हरे बादाम धमनियों को भी स्वस्थ रखते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देते हैं.

यह भी पढे –

कभी सोचा है पनीर के बचे हुए पानी भी है बड़े काम के,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *