मजेदार जोक्स: एक राजा ने अपने कर्मचारी को

एक राजा ने अपने कर्मचारी को एक मरियल-सा घोडा इनाम में दिया।
कर्मचारी खुशी-खुशी वो घोडा अपने घर ले गया।
लेकिन उसी रात वह घोडा मर गया।
अगले दिन राजा ने जब घोडे के बारे में पूछा तो कर्मचारी ने बताया –
मेरे आका, ऐसा तेज रफ्तार घोडा मैंने कोई दूसरा अपने जीवन में नहीं देखा,
वो एक ही रात में इस दुनिया से उस दुनिया में पहुंच गया😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
जेलर (कैदी से)- क्या बात है, सुखीराम तुम्हे कभी कोई भी जेल में मिलने नही आता है?
कैदी – क्या करूं साहब वो सभी………….
जेलर – सुखीराम तुम्हारा कोई सगा-संबंधी नहीं है इस दुनिया में?
कैदी – सब है, भाई-बाप, और यार-दोस्त।
जेलर – पर तुमसे मिलने क्यों नहीं आते?
कैदी – साहब वो सब भी इसी जेल में सजा काट रहे हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
अध्यापक ने एक राहुल से पूछा –
हजार के बाद लाख, फिर करोड,
फिर अरब आता है, अरब के बाद क्या आता है?
राहुल ने कहा – सर! अरब के बाद ईरान आता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एल के जी के बच्चे को इम्तहान में जीरो मिला।
पिता – ( गुस्से से ) यह क्या है ?
बच्चा – पापा, मैम के पास स्टार खत्म हो गए तो उन्होंने मुझे मून दे दिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अध्यापक ने उरेश से कहा – सुरेश ! तुम कक्षा में सबसे पीछे हो?

सुरेश ने कहा – नहीं मास्टरजी! मेरे पीछे दीवार भी है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अपना पूरा परिचय दो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *