मजेदार जोक्स: अब्बू तुम खोडा कॉलोनी में कैसे

मोनू: अब्बू तुम खोडा कॉलोनी में कैसे रहते हो ? मेरा तो खोडा में एक भी दिन रहना मुश्किल है। तुम भी चलकर दिल्ली में क्यों नहीं रहते ?
अब्बू : क्यों क्या खराबी है खोड़ा कॉलोनी में?
मोनू: अबे क्या खराबी है पूछ रहा है! कौन सी खूबी है यहाँ ? कल रातभर से बिजली गुल थी। मोटर नहीं चली इसलिए तुम पानी भी नहीं भर पाये।
अब्बू : ये कोई नई बात थोड़े है!
मोनू: एक तो रातभर बिजली नहीं थी। ऊपर से मच्छर इतने सारे थे कि मुझे उडाकर ले जाने की फ़िराक में थे।
अब्बू : आप निश्चिन्त होकर सोइये मोनू भैया “मच्छरों का प्लान” कामयाब न हो इसलिए खोड़ा वालों ने खाट में खटमल पाल रखे हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अब्बू : कवि ने क्या खूब कहा है बड़े भैया–
करत-करत अभ्यास के, जड़मति होए सुजान
रसरी आवत-जात से, शिल पर पड़े निशान
मोनू: मेरा जवाब भी सुन लो छोटे भैया–
बिना करत अभ्यास के, मुर्ख बने विद्वान
कालिदास का नाम क्या, भूल गये श्रीमान😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अब्बू : गोलू भाई अगर उर्दू वर्णमाला से “गाफ” और “गेन” का फर्क मिटा दिया जाये !
मोनू : क्यों मिटा दिया जाये ?
अब्बू : मान लो २ मिनट के लिए !
मोनू: चलो मान लिया तो !
अब्बू : ये हुई न बात। यदि “गाफ” और “गेन” का फर्क भुला दिया जाये तो “बेगम” शब्द वो बला है, जिसकी वजह से दुनिया के तमाम ग़म मिलते हैं, फिर भी हम बीवी को बे-ग़म कहते हैं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आप बहुत किस्मत वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *