मजेदार जोक्स: राजू आधी रात को अपनी मोटी बीवी को

राजू आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला –
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना…?
पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है…!
राजू- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे और किस्सा खत्म कर मेरा…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू- पति क्या होता है…?
गप्पू- पति वह प्राणी है, जो भूत प्रेत से बेशक न डरे
मगर पत्नी की चार मिस्ड कॉल खौफ पैदा करने के लिए काफी है…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू अपने हेल्थ के बारे में अपने डॉक्टर से मिलने गया,
राजू की नौकरी, पगार, काम के प्रकार इत्यादि को सुनकर डॉक्टर ने सलाह दी-
ज़्यादातर पैदल चला करो
कोल्डड्रिंक्स कम कर दो
शराब तो बिलकुल ही छोड़ दो
बहुत ज्यादा पानी पियो
अगर आप-पास जाना हो तो रिक्शा से मत जाओ, चल के जाओ
बाहर का खाना पूरी तरह से बंद करो
घर पर तेल, घी मत खाओ और मांस, अंडे, मछली खाना बंद करो
संता ने हां तो बोल दिया.. फिर डरते-डरते सवाल पूछा-
डॉक्टर साब…मुझे हुआ क्या है??
डॉक्टर- तुम्हें हुआ कुछ नहीं है…तुम्हारी सैलरी ही कम है बे! इलाज झेल नहीं पाओगे…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बंता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
राजू- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
बंता- क्यों?
राजू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अगर रात में मच्छर काटे तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *