मजेदार जोक्स: बधाई हो भाई, तू सबसे ज्यादा

राजू- बधाई हो भाई, तू सबसे ज्यादा समझदार है।
मिंटू- देख राजू, मुझे बेवकूफ मत बना।
मुझे पता है कि आज अप्रैल फूल डे है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
खुश तो बहुत होगे तुम, बात ही कुछ ऐसी है,
1st April जो हो है,
दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी,
और क्यों न हो,
साल में एक ही तो दिन आता है जो
होता है सिर्फ तुम्हारे नाम
Happy April Fool😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू- भाई अब कोई भी मुझे अप्रैल फूल नहीं बना पाएगा।
मिंटू- वो कैसे?राजू- ये काम मेरे ससुराल वाले पहले ही कर चुके हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है,
चमेली का फूल चमन में महक रहा है,
कमल का फूल पानी में तैर रहा है,
और अप्रैल का फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।
Happy April Fool Day😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
रीना- रो क्यों रही हो बहन?
मीना- मेरे पति ने मुझसे सुबह कहा कि वो शराब पीना छोड़ देंगे।
रीना- तो ये तो अच्छी बात हुई न?
मीना- नहीं बहन आज अप्रैल फूल डे है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी- ये लो जी चाय, आज तो तुम्हारा ही दिन है तो तुम जो खाना चाहोगे, मैं बना दूंगी।
राजू- लेकिन आज मेरा जन्मदिन तो नहीं है।
पत्नी- हां लेकिन आज मूर्ख दिवस तो है।
हैप्पी अप्रैल फूल डे जी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: हम कहां जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *