मजेदार जोक्स: ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है

वोटर- ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी?
चुनाव अधिकारी- तीन महीने में।
वोटर- मेरे बालों पर भी लगादो प्लीज… डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
मोनू- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना…?
डॉक्टर- हां बिल्कुल…
मोनू- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
मोनू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया…
गुरुजी बोले- जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है,
वह अपना हाथ ऊपर करे।
मोनू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया।
गुरूजी ने मोनू से पूछा- क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?
मोनू- गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यहीं पर स्वर्ग हो जायेगा।
गुरूजी अपने चेलों से बोले- इस ज्ञानी पुरुष को अपनी टीम में शामिल करो😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
मोनू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
पतलू- अपनी बीवी को भी लाऊंगा
मोनू- शेर के पिंजरे में अगर तेरी वाइफ और साली दोनों गिर गयी तो तू किसको बचाएगा
पतलू- मोटू मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में अब शेर बचे ही कितने हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर (पप्पू से)- यह बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
पप्पू- कर दी ना पागलों वाली बात! दुनिया में एक ही देश है भारत….
बाकी सब तो विदेश हैं…😜😂😂😂😛🤣

 

 

 

मजेदार जोक्स: एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *