मजेदार जोक्स: मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा

कंडक्टर- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
पूजा- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल
और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर- बाकी?
पूजा- कर्मफूटे, बाकी जेठानी के हैं।
तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोनू- क्या हुआ भाई तुम उदास क्यों बैठे हो?
बंता- भाई अब क्या बताऊं, तुम्हारी भाभी ने नाक कटवा दी।
मोनू- वो कैसे?
बंता- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कारण थोड़ा लेट हो गए।
मोनू- इसमें क्या नाक कटवा दी?
बंता- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पति टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई। अब में किस-किस को समझाऊं।
मोनू अब बंता को समझाने में लगा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार मोनू ट्रेन से अपने गांव जा रहा था…
टीटी- भाईसाहब, अपना टिकट दिखाओ…
मोनू- गरीब है साहब!
चटनी, बासी रोटी खाते है!
टीटी- चलो, टिकट दिखाओ ?
मोनू- गरीब आदमी हैं साहब
साग, दाल रोटी खाते हैं!
टीटी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते हैं?
मोनू- बड़े आदमी हो साहब खाते ही होगे😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोनू- ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो
पत्नी (गुस्से में)- क्या कहा?
क्या, परसों क्या? बोलो?
मोनू- नहीं, परसों भी एक ही लाई थी… आज दो लेकर आना था।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: जीजा जी आपको जीवन में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *