मजेदार जोक्स: पिंकी अपने पति की ऊंगली बिजली के

पिंकी अपने पति की ऊंगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी
पति हाथ छुड़वाते हुए बोला “करंट लग जायेगा”
पिंकी- डोंट वरी कल ही करवाचौथ का व्रत किया है
चेक कर रही हूं व्रत में कोई कमी तो नहीं रह गई….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर- पढाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
राजू- मैं तो खूब पढाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर- बता ताजमहल किसने बनाया
राजू- मिस्त्री ने
मास्टर- अबे गधे मतलब किसने बनवाया
राजू- ठेकेदार ने बनवाया होगा…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे,
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी,
राजू- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे,
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया,
राजू- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे,
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू ने बंता से पूछा – क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो…?
मोनू ने कहा – हां…!
राजू – कैसे…?
मोनू – अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू – मैंने आज दुकानदार को उल्लू बनाया।
गप्पू – कैसे?
पप्पू – एक जूते की कीमत पर दो जूते खरीदे,
कीमत एक ही पर लिखी थी…
गप्पू – दूसरे जूते पर रेट लिखना भूल गया होगा… 😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अभी अभी एक गाड़ी के पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *