मजेदार जोक्स: यार कल शाम को भाभी तुझे

पिंकू- यार कल शाम को भाभी तुझे इतना क्यों मार रही थी?
बंता- क्या बताऊं सरकारी नौकरी करते-करते मेरा भी दिमाग खराब हो गया है।
पिंकू- लेकिन हुआ क्या?
बंता- कल गर्लफ्रेंड को लेटर लिखा और प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्नी को भी भेज दी…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
पिंकू- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर- बहुत बढ़िया… और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब है?
पिंकू- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है।
पिंकू की टोपीबाजी देखकर डॉक्टर ने उसे तुरंत नौ दो ग्यारह कर दिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नौकर- मालिक जल्दी आइए ,आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है
मालिक- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकर- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंकू ने शौक शौक में उपवास रख लिया
पिंकू- देख सूरज डूबा क्या?
बंता- अभी नहीं…
थोड़ी देर बाद उसने दोबारा पूछा
पिंकू- देखो डूबा के नहीं?
बंता- नहीं डूबा…
पिंकू- लगता है, ये आज मुझे
साथ में ले के ही डूबेगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
पप्पू- जेबरा
टीचर- कैसे?
पप्पू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि परेशान सा डॉक्टर के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *