मजेदार जोक्स: कभी मैं मर गयी तो मेरे पति

पिंकी बोली – कभी मैं मर गयी तो मेरे पति दूसरी शादी कर लेंगे,
नई वाली आएगी तो वो हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा…
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा…
इसे कहते हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू की बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लेकर गए…
पिंटू ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद मुझे सीधे मत बताना,
नर्स- मतलब
पिंटू – लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज हुई है…
इत्तेफाक से सुरेश की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की…
नर्स कन्फूयजन में बाहर आकर बोली बधाई हो सलाद हुआ है..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो
पिंटू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है।
पिंटू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं।
पिंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
बाप बेटे से- तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो…तुम मुझसे कुछ भी खुलकर कह सकते हो…
बेटा- सुन भाई वो पड़ोस वाले शर्मा की जो बेटी है उसका नंबर दिलवा दे न…
फिर क्या चप्पल टूटने तक जमकर कुटाई हुई…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो…
पिंटू- तुम्हें फेसबुक चलाना आता है?
पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाउंगी…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *