मजेदार जोक्स: एक महिला ने कस्टमर केयर पर

एक महिला ने कस्टमर केयर पर फोन करके ग़ुस्सा करते हुए कहा-
‘पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है, बताइए मैं क्या करूं..??
कस्टमर केयर सहयोगी ने कहा, ‘बहनजी, तब तक कुछ घर के काम ही कर लो…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
पिंटू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पिंटू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
पिंटू-मैं तो खूब पढाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर-बता ताजमहल किसने बनाया
पिंटू- मिस्त्री ने
मास्टर-अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पिंटू-ठेकेदार ने बनवाया होगा…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिता- पढ़ ले नालायक,
कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है?
पिंटू- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे
पिता- कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?
पिंटू: फेसबुक…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बाप ने अपने बेटे की तलाशी ली तो जैकेट में से,
सिगरेट, गुटखा और लड़कियों के फोन नंबर निकले…
बाप ने बेटे को खूब मारा और पूछा
कब से चल रहा है ये सब…
तभी मम्मी बोली आप उसे बोलने तो दो…
पिंटू- पापा आप मुझे क्यों मार रहे हैं ये तो की ही जैकेट है…
बस तब से मम्मी के डर से पापा की बोलती बंद है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक शराबी की पत्नी मर गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *