मजेदार जोक्स: ये कैसी फोटो खींची है

राजू (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया…?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी…!
पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए) – हां तो उसमें क्या हो गया,
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं।
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं।
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो।
भाभी- खोदकर देखा।
पड़ोसी बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
परीक्षा में सवाल आया था…. चैलेंज किसे कहते हैं…?
राजू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू- बचपन में मां की बात सुनी होती, तो
आज यह दिन नहीं देखना पड़ता…!
जज- क्या कहती थी मां…?
राजू- जब बात ही नहीं सुनी, तो कैसे बताऊं क्या कहती थी…?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा।
पत्नी- क्या हुआ जी…?
राजू- आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गई और सारे लोग मर गए।
पत्नी- तो आप कैसे बचे…?
राजू- मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था।
पत्नी- चलो शुक्र है भगवान का।
थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1-1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है।
पत्नी गुस्से में – ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि परेशान सा डॉक्टर के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *