मजेदार जोक्स: हम कहां जा रहे हैं

पत्नी- हम कहां जा रहे हैं?
राजू- लॉन्ग ड्राइव पर..
पत्नी- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
राजू- मुझे भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक फेल हो गए!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
सेल्समैन- सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या…?
राजू- नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड़-प्यार नहीं करते..!
आज पाउडर लगा देंगे तो कल हो सकता है परफ्यूम मांगे…!!!
सेल्समैन बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
कंजूस महिला दुकानदार से- ऐसा साबुन दो जो कम घिसे
और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाए…
दुकानदार नौकर से- मैडम को एक ईंट का टुकड़ा दे दो…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
लड़का लड़की होटल में गए…
वेटर- मैम आप क्या लेंगी….?
लड़की- मिर्च वाला घेवर..!!
वेटर- क्या…?
लड़की- बोला न मिर्च वाला घेवर…!!
वेटर (हैरानी से)- क्या…?
लड़का- अरे भाई गांव की है, तू टेंशन मत ले…
पिज्जा मांग रही है….!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए पत्नी से राजू ने पूछा…
राजू- एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे ?
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।
राजू- ये क्या है ?
पत्नी- मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,
तब एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी।
यह सुनकर राजू ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।
बोला- सात हैं। कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं, लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?
पत्नी- चार किलो चावल बेच दिए।
सदमे में राजू😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: क्या तकलीफ है आपको

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *