मजेदार जोक्स: जीजा जी आपको जीवन में

साली- जीजा जी आपको जीवन में क्या चाहिए?
जीजा- पैसा।
साली साहिबा- पैसे को साइड में रखो, अब बताओ क्या चाहिए?
जीजा जी- साइड में रखे पैसे।
जीजा जी की ये बात सुनकर साली साहिबा हैरान रह गई और पत्नी ने काट दिया बवाल😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पूजा डॉक्टर के पास गयी और बोली सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, बिल्कुल घड़ी की तरह
पूजा- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रख दिया है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था।
पति- अरे और कितनी देर लगाओगी?
पूजा- चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं। समझ में नहीं आता है क्या?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मिंटू अपनी स्कूल की लड़की को बोला- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो…
पूजा- मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं।
मिंटू- पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो चुकी है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

80 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं।
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि दाँत निकलवाने डॉक्टर के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *