मजेदार जोक्स: मायके से नेहा का फोन आया

मायके से नेहा का फोन आया

पत्नी: आपके बिना जी नहीं लगता है

नेहा: अरे पगली Zee नहीं लगता तो,

Star और Sony लगा कर देख लिया कर,

वो भी अच्छे चैनल है..।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आज रामायण देखते आँख

भर आयी।

दशरथ जी तीन पत्नियों को

आराम से समझा रहे थे।

और यहाँ तो एक को भी

समझाना मुश्किल है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

यह बीवियां भी बहुत

अजीब होती है…!

364 दिन पति को जीने नहीं देती

और 1 दिन करवा चौथ का व्रत कर

मरने भी नहीं देती।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नेहा सुनो जी आज ऑफिस से जल्दी आ

जाना मूवी देखने चलेंगे

पति: नहीं आया तो !!!

नेहा: अगर टाइम से आये तो बीजेपी के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी।

और देर करी, तो फिर, कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से..!

और ज्यादा देर करी तो फिर…

केजरीवाल का

चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है… ध्यान रहे…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक आदमी ने अपनी बीवी को सुनामी में आयी बाढ़ में खो दिया,

एक दिन समुन्दर किनारे दारु पीकर टुन खड़ा था..!

लहरें उसके पैरों को छू रही थी

अचानक वह बोल पड़ा….

देखो समुन्दर भाई ! अब तुम कितने भी

पैर पकड़ो, मैं अपनी बीवी को वापिस

लेने वाला नहीं हूँ तुम्हारी गलती थी

अब तुम ही निपटो…..!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति की 5 मिस कॉल हो तो..!

पत्नी सोचती है, पता नहीं

क्या हुआ होगा?

पत्नी की 5 मिस कॉल हो तो…!

पति सोचता है, पता नहीं

आज मेरे साथ क्या होगा?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एग्जाम में टीचर ने सारे छात्रों को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *