मजेदार जोक्स: इतनी महंगाई में रोटी पर इतना घी

सेठ (खाने की थाली देखकर)- ‘इतनी महंगाई में रोटी पर इतना घी?’

नौकर (सेठ से)- ‘मालिक, माफ करे। शायद गलती से मेरी रोटी आपके

पास आ गई।’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल: आज खाना हम बाहर खायेंगे.

पत्नी: (खुश होकर) ठीक हैं मैं दो मिनट में रेडी होकर आती हूँ.

राहुल: ठीक हैं, मैं बाहर चटाई बिछाता हूँ.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सूरज तो पूर्व से निकलता हैं लेकिन चाँद का कोई भरोसा नहीं हैं,

कभी खिड़की से निकलता हैं तो कभी दरवाजे से,

सुना है आजकल तो ब्यूटीपार्लर से भी निकलता हैं.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल: सुनो! आज आलू पराठा में आलू नज़र नहीं आ रहा.

पत्नी: चुपचाप खा लो. कभी आगरा के पेठे में आगरा नज़र आता हैं क्या.

जवाब सुनने के बाद राहुल शॉक और पत्नी रॉक.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गणित के सर ने कहा कि कल में तुम सभी को एक सवाल दूंगा तुम तैयार करके आना.

अगले दिन सर ने पुछा कि बताओ तुम्हारे सर पर बाल कितने है?
एक बच्चे ने उतर दिया कि आठ करोड़ बत्तीस लाख साथ हज़ार पांच सौ अठारह सर.

सर ने हैरानी से पुछा ये तुमने कैसे किया.

बच्चे ने कहा सर आपने तो एक सवाल का ही कहा ये तो दूसरा सवाल हो गया.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार पति पत्नी में जोरदार लड़ाई हो गयी और दोनों तीन दिन तक नहीं बोले.

चौथे दिन पत्नी राजू के पास आई और बोली इस तरह से काम नहीं चलेगा. इस तरह लड़ते अच्छे नहीं लगते.

एक काम करते हैं हम दोनों थोडा थोडा समझौता कर लेते हैं.

राजू: पर, करना क्या हैं?

पत्नी: तुम मुझसे माफ़ी मांगो और मैं तुम्हे माफ़ करती हूँ.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *